www.cuttacknic.in recruitment 2019

बांका। परदेस से आए परदेसी बाबू की हर गतिविधि की जांच अब चक्षु एप रखेगा। चक्षु एप पर परदेसी बाबू का डाटाबेस तैयार कर एप पर अपडेट कर दिया है। एप के माध्यम से हर रोज कर्मचारी उनकी गतिविधि को एप पर ही अपडेट करेंगे। जिससे पूरा जिला में इसकी गतिविधि की नजर रखेगी। इसके लिए भी कर्मचारी का अपना यूजर आइडी और पासवर्ड भी जारी किया गया है। जिस पर हर दिन संदिग्धों की जांच की जाएगी। डीडीसी रवि प्रकाश ने बताया कि परदेस से बांका पहुंचने पर जांच के बाद विभिन्न पंचायतों में बने आइसोलेशन केंद्र पर कम से कम 14 दिनों तक रखा जाएगा। लगभग साढ़े चार हजार बाहरी लोगों की सूची तैयार की गई है। सभी को केंद्र पर ही खाना पीना की व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से किया जाएगा।