wrd arunachal pradesh recruitment 2016

फुल्लीडुमर: विभिन्न  आईसोलेसन वार्डों में बाहर से आये  24 परदेसियों की जांच की गई। चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर, मध्य विद्यालय भीतिया, गोड़ा एवं खेसर  स्थित केंद्रों पर गुरुवार को महानगरों से पहुंचे 24 युवकों की जांच की गयी। सभी की स्थिति सामान्य पाए गए। बावजूद उन्हें घर में सावधान रहने का निर्देश दिया गया है।