समत क अध क र regarding 15 april 2015

---उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने गांव लुहारी के सरपंच तरुण कुमार को निलंबित करते हुए बताया कि 29 मई 2017 को पत्र जारी कर उप मंडल अधिकारी नागरिक, झज्जर को सरपंच के खिलाफ लगे आरोपों के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। तरुण कुमार ने इन निलंबन आदेशों के खिलाफ हरियाणा के प्रधान सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग के न्यायालय में अपील दायर की थी। न्यायालय ने पत्र जारी करते हुए 13 अक्टूबर 2017 को आदेश जारी करते हुए एसडीएम को एक माह में जांच के आदेश दिए। 27 अप्रैल 2018 को पत्र जारी करके उप मंडल अधिकारी नागरिक, झज्जर को इन आदेशों की प्रति भेजते हुए जांच रिपोर्ट कार्यालय में भिजवाने के लिए लिखा। 30 मई 2018 को तरुण कुमार ने एक आवेदन पत्र लिखा और कहा कि उन्हें निलंबित हुए एक साल का समय हो चुका है और उनकी निलंबन की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए उन्हें सरपंच पद पर बहाल किया जाए। 5 जुलाई को पत्र जारी करके तरुण कुमार को जांच पर कोई प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर लंबित जांच सरपंच के पद पर बहाल किया गया। वहीं, एसडीएम ने जांच करके 17 मार्च 2020 को रिपोर्ट दी। जांच रिपोर्ट के अनुसार तरुण कुमार ने सरपंच पद के लिए वर्ष 2016 में चुनाव लड़ा था।