स्कूल गर्ल क्सक्सक्स वडयस
इस मामले की जांच फरीदाबाद के अधिकारियों से कराई गई। जांच में यह सामने आया कि रिटायर्ड अधिकारी संतोष, श्याम और सतीश कुमार की भी मिलीभगत है। इस रिपोर्ट पर ईओ गुलशन सलूजा ने सेक्टर 13-17 में शिकायत देकर इनके खिलाफ भी केस दर्ज करने की सिफारिश की है। पुलिस ने इस मामले में कागज मंगाए हैं।