rmc gov in recruitment
सदर, पनियरा, परतावल, घुघली, सिसवा, निचलौल, ठूठीबारी, रतनपुर, नौतनवा, सोनौली, बृजमनगंज, फरेंदा, धानी, सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए लोगो की लंबी कतार रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एके श्रीवास्तव ने बताया कि आमजन की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन गंभीर है। एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक सुविधा, जांच आदि के उद्देश्य से आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में गर्भवती महिला, किशोर, किशोरियों के स्वास्थ्य जांच पर विशेष जोर रहा। मेले में 591 पुरुषों, 685 महिलाओं एवं 192 बच्चों की जांच की गई है।