rbse 12 वं कर्ड 2020 स्वकर करते हैं

बांका। थाना के करुआपत्थर चेक पोस्ट पर रविवार सुबह वाहन जांच के दौरान एक युवक के पास से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस सने युवक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। उप्ताद दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि देवघर से कटोरिया जा रही राजनंदनी बस की तलाशी ली जा रही थी। काले बैग की जांच के दौरान शराब की बोतल बरामद हुई। गिरफ्तार युवक साजन मुंगेर जिले के असरगंज थाना के सजवा गांव का रहनेवाला है।