qatar best recruitment agencies in india

शिकायतकर्ता हवा सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने निदेशक पंचायतीराज को जनरल चौपाल और पशु अस्पताल को बगैर कंडम घोषित किए पंचायत द्वारा उनका नवनिर्माण करने सहित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के कमरा तोड़ने आदि की शिकायत दी थी। मामले की जांच कराने की मांग की थी। एक साल बाद उक्त शिकायत की विभागीय विजिलेंस टीम ने जांच की है। उन्होंने बताया कि विनिर्माण से पहले सरकारी भवन को कंडम घोषित करना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा बगैर किए पंचायत ने नवनिर्माण करा दिया। पुराने सामानों का भी लेखाजोखा नहीं रखा। सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। बीडीपीओ अशोक छिक्कारा ने बताया कि विजिलेंस टीम दो दिनों से शिकायतों की जांच में लगी थी। दस्तावेजों की जांच के बाद शुक्रवार को मौका देखने गांव भी गई। वहां के लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की। उच्चाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगी।