प्रइवेट स्कूल के नयम 2019
जिले में अब तक चार लाख 12 हजार 787 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और अधिकतर सैंपलों की जांच उचाना स्थित आरटीपीसीआर लैब में जांच हो रही है। इसमें से 1981 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। बुधवार को भी जिले में 1104 सैंपल हुए और टारगेट से करीब 896 सैंपल कम रहे।