कटरन कपूर सेक्स फट
पुलिस ने घर की रसोई की जांच शुरू की, जहां एक डिब्बी में रखी 32 ग्राम अफीम के अलावा 200 ग्राम चूरा पोस्त व चूल्हे पर रखे बर्तन में 400 ग्राम मिश्रण बरामद हुआ। अभी टीम इन नशीले पदार्थो की जांच कर ही रही थी कि वहीं खड़े आरोपित ने चाकू उठाकर अपने पेट में घोंप लिया। एसआई सिंहराज के मुताबिक आरोपित ने दो से तीन वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने आनन-फानन में उसे इंद्री के अस्पताल पहुंचाया, जहां से करनाल रेफर कर दिया गया।