कनपूर त दल्ल ट्रैन
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद तीनों का कोरोना सैंपल संग्रह कर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है। इसके अलावा सोमवार शाम मधुबनी से चार युवक के शंभूगंज कसबा लौटने पर पुलिस ने उसके तब्लीगी जमात कनेक्शन की आशंका पर चारों को सदर अस्पताल में आइसोलेट किया है। इस चारों का भी कोरोना सैंपल संग्रह कर पटना भेज दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सातों मरीज में कोरोना का कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं दिखा है। प्रशासन एहतियातन उनका सैंपल संग्रह कर जांच में भेज चुका है। इसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि पहले दो राउंड की सभी रिपोर्ट निगेटिव रही है। तीसरे राउंड में मंगलवार को सात सैंपल जांच के लिए पटना आरएमआइ भेजा गया है।