itbp driver recruitment 2017 18
बांका। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों से आनेवाले की जांच किये बिना घरों में घुसने नहीं दिया जाएगा। मुखिया के इस फरमान के बाद बाहर से आ रहे लोगों में हड़कंप मचा है। बुधवार को भी करसोप, खपड़ा, कर्णपुर, केहनीचक, कसबा, मोहनपुर, झखरा, मेहरपुर, गुलनी, भलुआ सहित अन्य गांव में सौ से भी अधिक लोग पहुंचे। सीएचसी एवं डीएए उच्च विद्यालय में बनाए गए अस्थाई जांच केंद्र पर दर्जनों लोगों की स्क्रीनिग की गई। वैदपुर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन ने यह फरमान जारी कर दिया है कि पंचायत में किसी को भी बगैर जांच कराए गांव घरों में घुसने नहीं दिया जाएगा। परदेसी पर नजर रखने के लिए उन्होंने युवाओं की टोली को भी सक्रिय कर दिया है।