गेहूं के आटे क टेस्ट नश्त

पुलिस ने जब जांच की तो एक थैले के अंदर नवजात बच्ची मिली जिसकी सांसें चल रही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि रात को ही नवाजत बच्ची का जन्म हुआ था और उसका नाल भी नहीं काटा गया था। गनीमत ये रही कि रात के समय कोई कुत्ता आदि नहीं आया। अगर ऐसा हो जाता तो आवारा कुत्ते बच्ची को नोंच खाते। जिले में यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।