एयरटेल मन हेल्पलइन नंबर

सोमवार को तिलकपुर गांव के चार परदेशियों की जांच हुई। जिसका रिपोर्ट निगेटिव आया है। मथुरा गांव का एक युवक तेज बुखार से ग्रसित था। जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। खुटहरी गांव में चार युवक महाराष्ट्र के पुणे से रविवार को लौटे हैं। जिन्हें जांच के लिए सीएससी ले जाने की तैयारी चल रही है। परदेस से लौटने वालों पर नजर स्थानीय चौकीदार भी रख रहे हैं। सीएससी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। अबतक 22 की जांच हो चुकी है। जिसमें तीन संदिग्ध मिले हैं। एक को बांका सदर अस्पताल भेजा गया है और बाकी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।