डेंगू मच्छर कब कटत है
स्थानीय अलीगंज स्थित गोदाम में चावल लिया जा रहा है। किसान राजेश सिंह ने बताया कि जटिल प्रक्रिया के कारण जब धान की अधिप्राप्ति ही कुछ पैक्सों द्वारा नहीं की गई है तो चावल की आपूर्ति कहा से रही है। इसकी जांच की जरुरत है। चर्चा है कि जांच टीम के एक अधिकारी ने कुछ मिलरों से पैसे लेकर बिना मानक वाले मिल की स्वीकृति दे दी है। इस कारण कागज पर ही चावल की आपूर्ति हो रही है। मुंगेर के संग्रामपुर एवं बेलहर के एक माफिया चावल की आपूर्ति कर रहा है। जबकि कुछ चावल लखीसराय जिले से लाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नए डीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है।