chandigarh excise inspector recruitment 2017
किट खत्म होते ही सदर अस्पताल ने कोरोना संदिग्ध की जांच से हाथ खड़ा कर दिया है। प्राथमिक और रेफरल अस्पताल से मरीज सदर अस्पताल भेजा जा रहा है, लेकिन यहां भी जांच का कोई इंतजाम नहीं होने से मरीज को भागलपुर रेफर किया जा रहा है। सोमवार को बाबूटोला एकसिघा का एक युवक सांस घुटने की शिकायत पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। किट के अभाव में उसे जांच कराने भागलपुर रेफर कर दिया गया। युवक की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए पांच स्वजन को सदर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार महतो ने बताया कि मुख्यालय से जांच किट की मांग की गई है। जल्द ही जिला को सौ सैंलप संग्रह किट उपलब्ध हो जाएगा।