बच्चं क अवैध व्यपर
रामपुर, जासं : कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम सख्ती और एहतियात के बावजूद जिला कारागार तक पहुंच गया है। यहां लॉकडाउन के बाद से शासन के आदेश पर कैदियों से मिलाई बंद कर दी गई थी। नए कैदियों को जेल में सीधे दाखिल करने के बजाय पहले 14 दिन अस्थायी जेल में रखा जा रहा है। इतना सब करने के बाद भी यह वायरस जिला कारागार तक पहुंच गया। जेल में पिछले कुछ दिन से सभी कैदियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है। जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि शनिवार को हुई एंटीजन जांच में पांच और रविवार को हुई जांच में आठ कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को जौहर यूनिवर्सिटी में बने कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। अब तक जेल में बंद 597 कैदियों की जांच हो चुकी है। अभी करीब 600 की जांच होनी बाकी है।