allahabad भरत कलज और वशववदयलय
घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि कार से चार बदमाश आए। लैपटाप की मदद से कार का कंप्यूटराइज लाक खोला और गाड़ी को चुरा ले गए। उधर, सेक्टर 18 के तिलक राज ने पुलिस को शिकायत दी कि गत रात्रि उसने घर के बार कार खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार नहीं मिली। कार चोरी कर ली गई।