air india recruitment 2016 12th pass cabin crew
डीपीआरओ ने वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना के तहत चल रहे कार्य ,बेस लाइन ,पाइप लाइन सहित अन्य की जांच की। वार्ड के सभी 303 घरों में शीघ्र पानी का पाइपलाइन कार्य करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे वार्ड संख्या नौ पहुंचकर कई जगहों पर खुदाई कर किए गए पाइपलाइन की जांच की। लेकिन जांच के क्रम में पाइपलाइन को नियमानुसार गहराई में सही पाया, लेकिन बुलाकी तांती सहित अन्य सभी जगहों पर मुख्य पाइप लाइन से घरों में किए गए नल के कनेक्शन में कहीं भी फेयरउल नहीं पाया। जिसपर डीपीआरओ ने वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी जगहों पर फेयरउल लगाने को कहा। इसके बाद वार्ड संख्या दस पहुंचकर योजना की जांच की। जिसमें कुछेक जगहों पर कार्य में कमी पाते हुए सुधार कर कार्य पूरा करने को कहा।