15909 अवध आसम एक्सप्रेस running status

संवाद सहयोगी,बरवाला : बरवाला में स्ट्रीट लाइट घोटाले की चल रही जांच के कार्य पर शिकायतकर्ता पार्षद जगदीश गुलाटी ने सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने इस संदर्भ में जिला उपायुक्त हिसार, नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर व इस घोटाले की जांच करने के लिए गठित दो सदस्यीय टीम को इसकी लिखित सूचना दे दी है। शिकायतकर्ता पार्षद जगदीश गुलाटी ने आरोप लगाया है कि बरवाला में स्ट्रीट लाइट घोटाले के नाम पर जांच टीम के सहायकों द्वारा बरवाला में लगाई गई एलईडी की काउंटिग का कार्य चल रहा है। परंतु यहां पर पार्षदों के घरों और कार्यालयों में फर्श पर रखी गई एलईडी लाइटों की भी काउंटिग की जा रही है। 28 दिसंबर को 15, 29 दिसंबर को 21 और 30 दिसंबर को 30 एलइडी लाइटें उतरी हुई दिखाकर पार्षदों के घरों व कार्यालयों में उन्हें काउंटिग में शामिल किया जा रहा है। जबकि तीनों ही दिन उपरोक्त लाइटें एक ही थी। इन्हें एक दूसरे स्थान से उठा कर रखा जा रहा है और काउंटिग में शामिल किया जा रहा है। इस प्रकार फर्जी तरीके से काउंटिग करके जांच को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के गृह मंत्री और जिला उपायुक्त हिसार को बरवाला के दो पार्षदों ने चार करोड़ के स्ट्रीट लाइट घोटाले की लिखित शिकायत की थी। इसकी जांच का कार्य नगर निगम हिसार की ज्वाइंट कमिश्नर को सौंपा गया था। उन्होंने यहां पर निगम के दो अधिकारियों को जांच के लिए भेजा था। उसी के तहत यह जांच चल रही है।