जल कमरे के तप पर द्रव है

बहादुरगढ़, जेएनएन। काेरोना संक्रमण भीषण हो गया है, मगर फिर भी टीकरी बॉर्डर के मंच से वक्ताओं के सुर में वास्तविक स्थिति की गंभीरता नहीं सुनाई देती। फिर चाहे कोई जनप्रतिनिधि हो या किसान संगठन का नेता। आंदोलन के मंच से पंजाब के किसान नेता एवं संयुक्त मोर्चा के सदस्य बूटा सिंह ने कहा कि सरकार झूठ फैला रही है कि किसान बॉर्डर पर कम हो गए हैं।