ये ज गहरे सन्नटे हैं
विवाद खत्म होने के बाद मिलेगा मुआवजा: किसी के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। कहीं बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद है। यही वजह है कि संबंधित भूमि का बैनामा नहीं हो सका। हालांकि, इसका एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। मुआवजे के हकदार आगे आएं या नहीं, प्रशासन जमीन पर कब्जा तो ले ही लेगा। मुआवजा भी मिलेगा, लेकिन विवाद सुलझने के बाद।