बंगल चुनव सर्वे
संवाद सूत्र, बहुआ : 10 दिन से बहुआ क्षेत्र की बिजली बाधित चल रही थी। आखिर उपभोक्ताओं के धैर्य का बांध टूट गया और वह उपकेंद्र में हंगामा कर ताला डाल दिया। सूचना पर पहुंचे एक्सईएन का घेराव कर बिजली आपूर्ति बहाली की मांग करने लगे। 33 हजार केवीए लाइन में दरवेशाबाद से बहुआ तक की लाइन में आई फाल्ट के कारण रविवार की रात 10 बजे से क्षेत्र के डेढ़ सौ गांवों की बिजली गुल रही। आक्रोशित लोगों ने अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता को वीडियो काल की और अधिकारी से बात कराई। इस पर अफसर ने व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। वहीं, हगामे के बाद सोमवार को शाम करीब चार बजे बिजली बहाल हो सकी।