skuast kashmir recruitment 2018

मंदीप सिंह ने कहा कि खालसा शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष स. भूपिद्र सिंह जौहर की अगुवाई में कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल कर रहा है। आज के परिवेश में महिलायों को आत्म रक्षा में निपुण बनाने के लिए मार्शल आर्ट शिविर लगाया गया है। मार्शल आर्ट की कला सीखने से जहां छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा वहीं महिला सशक्तिकरण से असामाजिक तत्वों में भी भय का वातावरण बनेगा जो कि आज निहायत जरूरी है। महिला प्रकोष्छ की संयोजिका डॉ. विजय शर्मा ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित यह कार्यक्रम 8 मार्च तक जारी रहेंगे। साहित्यक गतिविधियों में निर्णयकों की भूमिका डॉ. कैथेरिन मसीह, डॉ. तिलकराज और डॉ. विनय चंदेल ने निभाई। मार्शल आर्ट के शिविर में 200 छात्राएं भाग ले रही हैं। मौके पर कॉलेज प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष स्वर्ण सिंह अटवाल, डॉ. कमलप्रीत कौर, डॉ. अमृत कौर, डॉ. जसविद्र कौर, डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. एचएस कंग, डॉ. हरिकिरन कौर, डॉ. नीलम बहल, डॉ. अनुराग और डॉ. उदयभान सिंह मौजूद रहे।