पर्षद क चुनव लड़ने के नयम 2019

पूर्व माध्यमिक विद्यालय हकीकतपुर प्रयाग में बच्चों को अलग-अलग ग्रुपों में बुलाकर हैंडवाश के लाभ बताए गए। साथ ही एक नवीन हैंडवाश सिस्टम, टिप्पी टैप नल का निर्माण भी बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों ने किया। सभी ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। जिन छात्रों को विद्यालय नहीं बुलाया जा सका, उन्हें विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप पर सुबह ही वीडियो भेजकर हैंडवाश के छह चरण और इसमें लगने वाले 20 से 40 सेकेंड को समझाया गया। प्रधानाध्यापक गुलशन गुप्ता, सहायक अध्यापिका शिवानी, ललित शर्मा, दीपक कुमार, रीना रानी सहित अंशुल सागर, पायल, रिया रानी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय पाडला में ग्लोबल हैंड वाशिग डे पर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बच्चों को शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।