jk police recruitment board
नया युग लेकर आएगा पुल, पर सरकार गंभीर नहीं : नेशनल कांफ्रेस के डिंगा अंब ब्लाक प्रधान हरि सिंह ने कहा कि पुल के निर्माण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। इसी के चलते दो साल में पूरा होने वाला कार्य छह साल बीतने पर भी 60 फीसद ही हो पाया है। सरकार पर्याप्त फंड होने के दावे तो बहुत करती है, लेकिन यहां फंड के अभाव में पुल का काम अटका हुआ है। जबकि यह पुल उनके लिए नया युग लेकर आएगा। पुल के अभाव में तीन महीने तक बरसात में उनकी 10 हजार की आबादी तहसील, और जिला मुख्यालय से कट जाती है। जरूरी कार्य के लिए उफनते दरिया से जान जोखिम डाल कर भी गुजरना पड़ता है।