eastern railway goods guard recruitment 2019
चकेरी एयरफोर्स की मेस में कार्यरत रामजीवन गौतम ने बेटे पवन की शादी मार्च 2018 में रसूलाबाद निवासी राम किशोर की बेटी प्रियंका के साथ की थी। दोनों के एक बेटा शुभ था। पवन ने एक जनवरी को घर पर दोस्तों के साथ शराब पी थी, जिसे लेकर दंपती में मारपीट हुई थी। इसके बाद प्रियंका बेटे को लेकर कहीं चली गई थी। सोमवार को शुभ का जन्मदिन होने पर वह घर लौटी। घर पर ससुर रामजीवन के अलावा पवन की बुआ व कुछ दोस्त भी थे। पवन दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसे लेकर पति-पत्नी में फिर झगड़ा हुआ। पवन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह पिता ड्यूटी पर, जबकि वह बुआ को छोड़ने चला गया। शाम पांच बजे जब वह घर लौटा तो अंदर कमरे का दरवाजा बंद था। उसने खिड़की से झांका तो पत्नी व बेटे का शव एक ही फंदे पर लटक रहा था। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाए। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।