bihar police fireman recruitment 2016

जागरण संवाददाता नवाशहर : कोरोना के लगातार केस बढ रहे हैं। सेहत विभाग की ओर से लोगों को अभी सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। बचाव के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। वीरवार को कोरोना के 244 केस आए। इससे इसका आकड़ा बढ़कर 12668 पहुंच गया है। सिविल सर्जन डा. दविंदर ने बताया कि अभी तक जिले में 11421 लोग ठीक हो चुके हैं व 391 लोगों की मौत हो चुकी है। 482966 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वीरवार को नवाशहर से 67 ,राहों से 14 ,बंगा से 10, सुजो से 24, मुजफ्फरपुर से 42, मुकंदपुर से 21, बलाचौर से 47 व सड़ोया से 19 केस आए हैं।