यूप बर्ड कक्ष 7 हंद
अब दोपहर के साढ़े तीन बज चुके हैं। हम चकराता रोड स्थित फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज के बाहर खड़े हैं। यह स्कूल की छुट्टी का वक्त है। छुट्टी होते ही कॉलेज से छात्राएं भीड़ के रूप में घर जाने के लिए बाहर निकलती हैं। शारीरिक दूरी के नियम के साथ फेस मास्क की अनिवार्यता भी तार-तार हो रही है। यह देखकर भी कोई कर्मचारी छात्राओं को जिम्मेदारी समझाने की जहमत नहीं उठाता। छात्रएं नियम-कायदों की परवाह किए बगैर समूह में हंसी-मजाक करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाती है।