www sssb recruitment 2017
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा- केंद्र में बैठे भाजपा के बड़े-बड़े नेता घुटन महसूस कर रहे हैं। लावा कब फूट जाए, कब ज्वालामुखी बन जाए किसी को पता नहीं है। मोदी अपने ही लोगों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। राजस्थान से 25 सांसद हैं। इनके,किसी सांसद की हिम्मत नहीं है कि मोदी को सीधा सुझाव दे दें। गडकरीजी ने एक सुझाव दे दिया था दूसरे दिन उन्हें माफी मांगनी पड़ी। इससे बड़ा हिटलरशाही का उदाहरण और लोकतंत्र का अपमान नहीं हो सकता। डोटासरा गुरुवार को पीसीसी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।