www indianarmy recruitment 2017

रोडवेज की कई बसों में शीशे जाम पड़े हुए हैं। ऐसी बसों की संख्या भी कम नहीं हैं जिनकी छतों से बरसात होने पर पानी टपकता है। पानी से बचने के लिए यात्री इधर-उधर होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि जब से सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों का ओवर टाइम बंद किया है तब से वे काम के प्रति गंभीर नहीं रहे। बसों में जानबूझ कर कोई न कोई खामी छोड़ी जा रही है। यात्री विकास ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र से आया है। जिस सीट पर वह बैठा था। वहां का शीशा तक नहीं खुला। संबंधित विभाग को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। बिना सीट बेल्ट चलते हैं चालक