www hassandccbank com recruitment
इंदौर जू पिछले 4 दिनों से बंद है। कारण लापता तेंदुआ है। यहां सामान्य दिनों में हर दिन हजारों दर्शक आते हैं। इससे प्रबंधन को लाखों रुपए मिलते हैं। बताया जा रहा है कि इससे जू मैनेजमेंट को 5 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। स्थिति कब तक सामान्य होगी, अफसर भी यह ठीक से नहीं बता पा रहे।