www barc recruitment 2014
सरवटे बस स्टैंड का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां से संचालित होने वाली करीब 700 बसें शहर के अलग-अलग 4 स्थानों से चल रही हैं जिसमें नौलखा, तीन इमली, गंगवाल बस स्टैंड और वल्लभ नगर जो कि राजकुमार सब्जी मंडी से संचालित किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन अस्थाई बस स्टैंड पर पेयजल, शेड आदि की सुविधा जो जुटाई है, लेकिन बारिश को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं किए हैं। पहली बारिश में ही तीन इमली और नौलखा बस स्टैंड पर अव्यवस्थाएं सामने आने लगी हैं। हालांकि स्टैंड परिसर में कीचड़ नहीं हो रहा है, लेकिन प्रवेश द्वार के आसपास दिक्कतें आ रही हैं। इधर , यात्रियों को भीगने से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा नए शेड भी लगाए जा रहे हैं।