western railway recruitment 2017 vadodara
पनियहवा: सोमवार की रात भर मूसलधार बारिश से छितौनी बाजार के प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो गया है। नारायणी के उफनाने से बुलहवा, करमहवा, गेठिहवा, महदेवा, सालिकपुर, टेगरहां चक नंबर-5 मौजा में बाढ़ का पानी घुस गया है। सीमावर्ती प्रांत बिहार के वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना से सट कर बहने वाली नदी के पानी की वजह से महदेवा व कमरहवा गांव के दर्जनों किसानों की लहलहाती गन्ने व धान की फसल समेत करीब 25 एकड़ कृषि योग्य भूमि कट गई है। पानी से घिरे रामपुर जंगल गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सांसद विजय कुमार दूबे से दूरभाष पर वार्ता कर हनुमानगंज थाने में तहरीर सौंप पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गांव के समीप स्थित पुलिया को विभाग ने बंद कर दिया है। इससे जलनिकासी ठप हो गई है। दक्षिण टोला के चार घरों की दीवारों में दरार आ गई है। एसडीएम कोमल यादव ने कहा कि नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। किसानों की क्षति का आंकलन के लिए राजस्वकर्मियों को लगाया गया है।