various assistant officers ib recruitment

अशोक राजपथ के पश्चिम दरवाजा से खाजेकलां दोनों ओर सघन आबादी के बीच सैकड़ों दुकानें हैं। मच्छरहट्टा में सौंदर्य प्रसाधन की मंडी है। रामबाग में कपड़ा मंडी है। यहां प्रतिदिन पंद्रह हजार से अधिक महिला-पुरुष कारोबारी व ग्राहक बिहार के विभिन्न जिलों से आते हैं। इनके लिए कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है। अधिकतर दुकानों में भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है। व्यापार मंडल द्वारा टेढ़ी घाट गली के अंदर शौचालय का निर्माण कराया गया है। व्यवसायियों ने बताया कि लघुशंका या शौच के भटकना पड़ता है। महिलाओं को शौच के लिए तख्त श्रीहरिमंदिर परिसर में आना पड़ता है। प्रकाशपर्व के दौरान चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई थी। बाद में उसे हटा लिया गया।