उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं
संवाद सहयोगी, वृंदावन: पुरुषोत्तम मास में मंदिर, देवालयों में सालभर के पर्व-उत्सव मनाए जा रहे हैं। राधाबल्लभ मंदिर में भी हर दिन उत्सव हो रहे हैं। कोरोनकाल में भक्तों की गैर मौजूदगी में भी परंपरागत तरीके से उत्सवों का आयोजन हो रहा है। रविवार को मंदिर में सुबह होली उत्सव मनाया गया तो शाम को ठा. राधाबल्लभ लाल ने नौकाविहार किया। भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के साथ मंदिर में सेवायतों ने समाज गायन कर आराध्य को रिझाया।