singapour airline ticket फर ज क र ड
शाहजहांपुर : भावलखेड़ा ब्लाक का जमालपुर प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूल को मात दे रहा है। प्रति सप्ताह बाघा बार्डर की तर्ज पर सलामी के साथ हाउस के ध्वज परिवर्तन, प्रार्थना में समाचार वाचन और स्वच्छता प्रबंधन को देखने के लिए आमजन ही नहीं अधिकारी भी यहां आते हैं। शैक्षिक गुणवत्ता भी इतनी गजब है कि कक्षा एक के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं। शिष्टाचार, संस्कार बच्चों की पहचान है। काकोरी कांड के नायक अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन ¨सह तथा 1857 की स्वतंत्रा क्रांति के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम की स्मृति वाटिका तथा विद्यालय का टीएलएम से सुसज्जित परिवेश विद्यालय को खास बनाता है।