sbi rrb recruitment 2016

क‌र्फ्यू को एक माह का समय गुजर चुका है। इतने समय के दौरान तरनतारन पुलिस को लगातार ऑनलाइन शिकायतें मिल रही हैं। सबसे अधिक शिकायतें पुलिस सब-डिवीजन भिखीविंड और पट्टी से संबंधित हैं, जबकि सबसे कम शिकायतें खडूर साहिब और तरनतारन सब डिवीजन में हैं। पुलिस के अनुसार घरेलू हिसा, दहेज उत्पीड़ित महिलाओं की शिकायतें 100 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इनमें से 26 शिकायतें ऐसी हैं जो विवाह के दो माह के बीच पति-पत्नी में घरेलू कलह से जुड़ी हैं। जिला तरनतारन से संबंधित कुल 70 शिकायतें ऐसी है जो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ हैं। इनमें से 26 मामले ऐसे हैं जिनमें ट्रैवल एजेंटों पर आरोप है कि उन्होंने तय सौदे मुताबिक उनके बच्चों को वर्क परमिट नहीं दिलाया। छात्रों का भविष्य दाव पर : गिल