सब स्टेशन क्य है
सीरीज में एक-दूसरे से जुड़ी चार अलग कहानियां हैं। तकनीकी तौर पर इसे एंथोलॉजी कहा जाता है। टाइटल हैं स्ट्रॉबेरी, डबल चीज़, केसर पिस्ता और इश्क के चने। ये सब फूड आइटम पर बेस्ड हैं। इसमें नाम के साथ स्टोरी का क्लाइमैक्स इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। फिल्म देखेंगे तो लगेगा कि मैंने यह स्टोरी कहीं देखी सुनी है। हालांकि फिल्म जब खत्म होगी तो आपको उसका क्लाइमैक्स देखा सुना नहीं लगेगा।