स ग पन meaning in english
ऐसा ही एक नाम है भाई बहन रुही-जूही का मानसर के रिंकू, एक्सचेंज रोड जम्मू के अजीत सिंह का न्यू प्लाट के जोगेंद्र सिंह का और दूसरे ऐसे कई युवा कलाकार हैं। जिनके गाने यूट्यूब पर इन दिनों छाए हुए हैं। कोरोना से पहले यह नाम संगीत की दुनिया में कही नहीं थे। सोनाली डोगरा जैसे स्थापित कलाकारों को भी काफी नए श्रोता कोरोना काल में मिले। वहीं जेआर जैक्सन, जिनका डांस के क्षेत्र में तो एक नाम था लेकिन उन्होंने कोरोना काल में अपने लिखे गाने गाने भी शुरू कर दिए। जूही सिंह ने अपने संगीतकार पिता सूर्य सिंह के साथ भी कुछ गाने सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिन्हें पसंद किया गया। मानसर के रिंकू का कहना है कि गाने का शौक तो उन्हें लंबे समय था। कई वर्षों से गा रहा था लेकिन जो लोक प्रियता लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर मिली है। ऐसी लोकप्रियता कभी नहीं मिली। आज लोग सोशल मीडिया के कारण मुझे जानने लगे हैं। लोगों के जब फोन आते हैं या विशेष टिप्पणियां मिलती हैं तो बहुत अच्छा लगता है।