रम भगवन क आरत सुनइए
जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना का असर हर विभाग पर पड़ा है। खेल विभाग भी कोरोना के कारण प्रभावित हुआ है। ना तो कोई खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं और ना ही ज्यादा संख्या में खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर पा रहे हैं। मार्च से जिले भर की सभी खेल नर्सरियां बंद हैं। जिले भर के स्कूलों में विभिन्न खेलों की 14 खेल नर्सरियां चल रही थी। 19 मार्च को नर्सरियों का सेशन खत्म हो गया था। हर वर्ष खेल नर्सरियों को रिन्यू कर दिया जाता था और वे दोबारा शुरू हो जाती थी। अब कोरोना के कारण आठ महीने से खेल विभाग की ओर से नर्सरियों को लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं। जिले भर के स्कूल भी बंद है, जो नर्सरियां ना खुलने का बड़ा कारण है। कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए कुछ दिन के लिए स्कूल खोले गए थे, लेकिन कोरोना के मामले सामने आने के बाद दोबारा से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जो खिलाड़ी इन नर्सरियों में अभ्यास करते थे, वे अब अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।