railway section engineer recruitment 2019
शहरीकरण के चलते खेत सिकुड़ते जा रहे हैं। शहर के आसपास अब खेत प्लांटों में तब्दील होते जा रहे हैं। इससे साग-सब्जी की दिक्कतें होने लगी हैं। वहीं, मथुरा रोड पर कट्टीघर का नाला निकलने से भी खेत दूषित हो रहे हैं। तमाम किसान उसी पानी से फसलों की सिंचाई करते हैं, ऐसे में तमाम लोगों ने अपनी छतों पर सब्जियां उगानी शुरू कर दी है। प्रतिभा कालोनी निवासी मुकेश राजपूत ने छह वर्ष पहले इस कार्य की शुरुआत की थी। अपने घर की छत पर उन्होंने छोटे से गमले में धनिया लगाई थी, एक महीने में वह अच्छी तरह निकल आई, उसके बाद उनका हौसला बढ़ा, उन्होंने सोचा कि जब धनिया आ सकती है तो फिर अन्य सब्जी क्यों नहीं आ सकती है? इसलिए उन्होंने अन्य सब्जियों के लिए जतन करना शुरू कर दिया।