railway ntpc recruitment 2017 karmaandhan
इन हाउस होल्ड लेट्रिन स्कीम के तहत चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में 18 घरों में शौचालय बनाए गए हैं। योजना के तहत परिवार को दो किश्तों में सात सात हजार रुपये दिए जाने थे। अब तक सात घरों को ही किश्त दी गई है क्योंकि शेष घरों में चार शौचालयों में पानी की टंकी नीचे रखी हुई हैं तो कहीं सेफ्टी टैंक या सीवरेज से कनेक्शन नहीं करवाया गया। कुछ शौचालयों में दरवाजे की जगह कपड़ा लगाया हुआ है। जिसके चलते इन घरों की किश्त रोकी हुई है। स्वच्छता सर्वेक्षण कुल 5000 अंकों का हैं। जिसमें आम लोगों की प्रतिक्रिया यानि फीड बैक के 1250 अंक दिए जाने हैं। इसके अलावा 1250 अंक डायरेक्ट आबर्जेवेशन के होंगे, जिनमें टीम में शामिल कर्मचारी साफ सफाई की व्यवस्था को देखकर अंक देंगे। 1250 अंक सर्विस लेवल के हैं, जिसके तहत नप द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा करना व अन्य सुविधाएं रहेंगी और बाकी 1250 अंक सर्ट्रीफिकेशन के हैं, जिनमें ओडीएफ और स्टॉर रैें¨कग जांची जाएगी। सर्वेक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालयों का सही रखरखाव मिला तो 250 अंक मिलेंगे। शौचालयों पर स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन लिखे होने पर 80 अंक अतिरिक्त मिलेंगे। शहर में कूड़े के ढेर न दिखाई देने पर 200 अंक दिए जाएंगे लेकिन अगर एक दो स्थानों पर कूड़ा दिखाई दिया तो 50 अंक कटेंगे भी। सब्जी मंडी व मीट मार्केट में गंदगी दिखाई देने पर 170 अंक कट सकते हैं। ::::स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अभी टीम नहीं पहुंची हैं । नगर परिषद कर्मी साफ सफाई दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। शहर में सार्वजनिक शौचालयों में नल व अन्य उपकरण बदले जा रहे हैं। आइएचएचएल योजना के तहत घरों में बनाए गए शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया है तथा जहां खामियां दिखाई दी है, उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया है।