railway group d recruitment 2019 notification pdf

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने शनिवार को कहा कि भूमिगत जलाशयों और विभिन्न पंपिंग स्टेशन की वार्षिक साफ-सफाई की वजह से शहर के कई इलाकों में 27 दिसंबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। डीजेबी ने एक बयान में कहा कि निवासियों को पर्याप्त मात्रा में जल का संग्रह करने की सलाह दी जाती है। बयान में कहा गया कि भूमगित जलाशयों और विभिन्न पंपिंग स्टेशन की सालाना साफ-सफाई की वजह से कुछ इलाकों में 27 दिसंबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बयान के अनुसार, कालकाजी में एलआईजी डीडीए फ्लैट, पंचशील एंक्लेव, मयूर विहार फेज-2, अकबर रोड, सरोजिनी नगर, अशोका होटल, शांति पथ, सफदरजंग, रेस कोर्स, सुजान सिंह पार्क, संसद पुस्तकालय परिसर समेत अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। डीजेबी ने कहा कि इस दौरान पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे।