र ग क र ज rang ka raaj
संवाद सहयोगी, चड़वाल : छन्न रोडि़यां गांव में वार्ड चार के निवासी पानी की निकासी की समस्या के चलते पिछले चार साल से परेशानियों में जिंदगी बसर कर रहे हैं। हालांकि गांव में पानी की निकासी के लिए सरकार द्वारा नाला तो बनाया गया है जो गांव के बीचोबीच बहती रावी तवी सिंचाई विभाग की सिंचाई नहर के नीचे से होकर गुजरता है। करीब चार साल से नहर के नीचे से पानी निकासी के लिए बनाया साइफन बंद पड़ा है। इस कारण पूरे क्षेत्र का गंदा व बारिश का पानी वार्ड नंबर चार में जमा हो जाता है। अब न तो इसकी सफाई रावी तवी सिंचाई विभाग करवा रहा है और न ही कोई अन्य विभाग लोगों की परेशानी को हल करने की कार्रवाई कर रहा है। गंदा पानी जमा होने के कारण वार्ड चार के लोगों का जीना मुहाल हो गया। गंदे पानी से उठती दुर्गध के कारण लोगों को घरों में बैठने भी मुश्किल हो जाता है और तेज बारिश होने पर अक्सर क्षेत्र का पानी लोगों के घरों में घुस आता है। लोग पिछले चार से प्रशासन व रावी तवी सिंचाई विभाग से समस्या का समाधान करवाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।