पूर्व उच्च प्रथमक शष्यवृत्त परक्ष इ. 5व
अन्य राज्यों में बंदी के चलते ग्रामीण भी वापस घरों में लौटे हैं। हालांकि उनकी जांच जम्मू के रेलवे स्टेशन में हुई, लेकिन वह संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन केंद्र के स्थान पर अपने घरों में जाकर आइसोलेट हुए। जम्मू और श्रीनगर शहरों में जब संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हुए तो इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और उसने ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्ट करना शुरू किए। अब कुल मामलों में तीस फीसद के करीब ग्रामीण क्षेत्रों से ही आ रहे हैं। अब मामले बढ़ने के बाद सख्ती जरूर की जा रही है।