punsup punjab recruitment 2018 apply online
आगरा, प्रभजोत कौर। सर्दियां आते ही चंबल के अलावा आगरा के वेटलैंड्स भी प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गए हैं। इस साल रिकार्ड तोड़ पक्षी आने की संभावना है। वन विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। दरअसल विदेशी पक्षियों के प्रेमी जहां उनकी हर गतिविधि को कैमरे में कैद करने के लिए यहां दो महीने तक डेरा जमाते हैं। वहीं शिकारी भी सक्रिय हो जाते हैं, वे मौका पाकर विदेशी पक्षियों का शिकार करते हैं, इसके चलते वन विभाग की टीम ने कांबिंग बढ़ा दी है।