pune university recruitment 2016

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। आसौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छारा गांव में शुक्रवार की रात यहां के एक ईंट सप्लायर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में खुलासा हो गया है। आरोपित भी इसी गांव के ही निकले। उनकी संख्या तीन थी। इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से देशी पिस्तौल बरामद हुई। बाकी दो अभी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम हिमांशु है। जबकि अजय और अंकुर फरार हैं। तीनों की उम्र 18 से 19 साल है। बादली के एएसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि तीनों आरोपित नशे के आदि हैं। जिस रात बिजेंद्र की हत्या हुई, तब ये तीनों गांव के बस स्टैंड के पास ही नशा करने के लिए इकट्ठे हुए थे।