पत थर क सनम movie
नकुड़ मार्ग पर चीनी मिल होने के कारण भारी वाहनों ने भी सड़क को खराब करने में अपनी भूमिका अदा की है। गंगोह से नकुड़ तक के 16 किमी के इस मार्ग इस मार्ग पर जहां लोगों की जान को खतरा है वहीं वाहनों के रखरखाव का खर्च भी बढ़ गया है। यही स्थिति नानौता के 17 किमी लंबे मार्ग की भी है। लोकेश सलारपुरी, बलबीर तोमर, महबूब हसन आदि ग्रामीणों का कहना है कि इन मार्गो का निर्माण हाट मिक्स से किया गया था, इस कारण यह पिछले दिनों आकर ज्यादा खराब हुई हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गत वर्ष सड़़कों की मरम्मत कराई थी लेकिन वह ज्यादा कामयाब नहीं रही। इन लोगों का कहना है कि बरसात के बाद इन सड़कों पर अनेक अनजान लोग चोटिल हो चुके हैं। सलारपुरा मार्ग पर गडढ़ों के कारण दो माह में तीन लोग दुर्घटना में मर चुके हैं जबकि नानौता मार्ग पर भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। क्या कहते हैं विभाग के एई