प्रय गल हस्बैंड नम

पटना, जागरण टीम। LIVE Bihar News: बिहार में बाढ़ का कहर गहराता जा रहा है। अभी तक 12 जिलों को चपेट में ले लिया है। खासकर गोपालगंज, पूर्वी चंपारण व दरभंगा जिलों में हालात बेहद खराब हैं। सारण तटबंध कई जगह टूट गया है। सौ साल में पहली बार चंपारण तटबंध टूटने से भी भारी तबाही का आलम है। रविवार को डूबने से 17 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच कोरोना संक्रमण में भी रिकार्डतोड़ बढ़ाेतरी लगातार जारी है। रविवार को 2605 नए संक्रमित मिले हैं। आज कोरोना से पहली बार 17 लोगों की मौत हो गई है।