प्रत्यंगर देव बज मंत्र

बहरहाल, सभी परिणाम आज शाम तक आ जाने की सम्भावना है. चूंकि नगर निगमों के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से हुए थे, लिहाजा वहां नतीजे जल्दी आने की उम्मीद है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने रुझानों में बीजेपी की बढ़त के बारे में कहा कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस वैसे तो अलग लड़ रहे थे, लेकिन दरअसल वे एक-दूसरे के निकट रिश्तेदार बनकर लड़े. एसपी और कांग्रेस ‘यूपी के लड़के’ कहकर टायर-ट्यूब की तरह चुनाव लड़े थे, मगर वे पंक्चर हो गये. निकाय चुनावों के सम्भावित परिणाम हमारे लिये दायित्व बोध है.